Barkagaon : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सचिव सह मुख्य संयोजक जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया के निर्देशानुसार 23 अगस्त को पार्टी की ओर से संयोजक मंडली की बैठक होगी. यह बैठक बड़कागांव सोनी धर्मशाला में होगी. इस संबंध में सोमवार को बैठक हुई. इसमें संयोजक मंडली सदस्य संजय सिंह, किशोर राणा, झमन प्रसाद, विशेश्वर राम, इलियास अंसारी, हेमंत भुईयां, सफीउल्लाह अंसारी, राकेश मिश्रा, वासुदेव यादव, दीपन साव, दिनेश कुमार रवि उर्फ गुड्डू, अशोक गुप्ता, नंदकिशोर भुईयां, राजेंद्र मुंडा, रश्मि टुडू, मोहन सोरेन आदि ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-police-made-students-public-representatives-and-villagers-aware/">सिमडेगा
पुलिस ने विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को किया जागरूक [wpse_comments_template]
बड़कागांव : 23 अगस्त को झामुमो संयोजक मंडली का बैठक

Leave a Comment