Search

बड़कागांव: जॉब फेयर से बदली किस्मत, प्रदीप यादव बने सीनियर टेक्नीशियन

Barkagaon:  अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोंदुलपारा खनन परियोजना क्षेत्र में आयोजित जॉब फेयर से स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में गोंदुलपारा गांव के प्रदीप यादव का चयन अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में सीनियर टेक्नीशियन पद नियुक्त किए गए.

 

मेले में विभिन्न गांवों से 200 से अधिक युवाओं ने अपना बायोडाटा जमा किया था. गाली गांव के पांच युवाओं को सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिल चुकी है, जो वर्तमान में कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं.

 

आकर्षक वेतन और सुविधाएं

जारी ऑफर लेटर के अनुसार प्रदीप यादव की नियुक्ति 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी. उन्हें आकर्षक वेतन के साथ ईपीएफ, ग्रैच्युटी, बोनस, बीमा, वार्षिक स्वास्थ्य जांच, सस्ती भोजन व्यवस्था और आवास जैसी सुविधाएं मिलेंगी. उनकी सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है.

 

आने वाले समय में और भी रोजगार अवसर

अदाणी फाउंडेशन ने बताया कि जॉब फेयर में जमा बायोडाटा की शॉर्टलिस्टिंग जारी है और कौशल के आधार पर अन्य युवाओं को भी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

 

स्कूल, हॉस्पिटल और ट्रेनिंग सेंटर की योजना

फाउंडेशन जल्द ही स्कूल, हॉस्पिटल और स्किल ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा.

 

जारी हैं सीएसआर गतिविधियां

अदाणी फाउंडेशन क्षेत्र में फ्री एम्बुलेंस सेवा, टीबी मरीजों को पोषण किट, स्वास्थ्य शिविर, शैक्षणिक सहायता और छात्रवृत्ति जैसी कई सीएसआर गतिविधियां चला रहा है. प्रदीप यादव ने इस अवसर के लिए कंपनी और फाउंडेशन को धन्यवाद दिया. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp