Search

बड़कागांव : सीने से लिपटी पीड़ता तो रो पड़ीं विधायक अंबा प्रसाद

  • जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र का विधायक अंबा प्रसाद ने किया दौरा
  • ग्रामीणों व किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए जल्द से जल्द मुआवजा दें : अंबा 
Barkagaon : बड़कागांव विस क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद ने मंगलवार को बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम हाहे, रूद्दी समेत कई जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सोमवार के बीती रात हाथी द्वारा नष्ट किए गए फसल और मकानों को जायजा लिया. इस दौरान एक पीड़ित महिला अंबा प्रसाद के सीने से लिपट गई. महिला को रोते देख अंबा प्रसाद की आंखें भी भर आई. उन्होंने अधिकारियों को फोन कर हाथियों को भगाने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने को कहा. विधायक ने गोंदलपुरा, हाहे, रूद्दी के अलावे अन्य गांव में जाकर किसानों से मुलाकात की. क्षतिग्रस्त मकानों और उनके खेतों तक जाकर नष्ट की गई फसल का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 35 हाथियों का झुंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम रहे हैं. हाथियों का झुंड जिस भी खेत से गुजरता है, उसे पूरी तरह नष्ट कर दे रहा है. इससे किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हुई है. हाथियों के डर से गांव में लोग रात-रात भर हाथों में मशाल लिए पहरा दे रहे हैं. विधायक ने खेतों की स्थिति देखते हुए मौके पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण व किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर जल्द से जल्द इन्हें मुआवजा दिलाएं. विधायक ने विभाग के वरीय अधिकारियों से फोन पर बात कर यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए टीम लगाने को कहा. किसानों ने विधायक से कहा कि अगर इन्हें मुआवजा नहीं मिला तो, इनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो जाएगी. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, मुखिया वासुदेव यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आनंद मेहता, उपाध्याय प्रसाद, मुबारक आलम, लालू कुमार, अहमद उल्लाह, उमाशंकर, लालू कुमार, निरासो देवी, साजन करमाली, लखन महतो, जनार्दन महतो, सोहित महतो, गोविंद महतो, रवि कुमार, हसीब अंसारी, नासिर अंसारी, उपेंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/india-proudly-enters-semi-finals-after-defeating-italy-5-1-will-face-germany/">BREAKING

: इटली को 5-1 से हराकर भारत शान से सेमीफाइनल में, जर्मनी से होगा मुकाबला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp