Search

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने चलाई जेसीबी, विवाद शुरू

Hazaribagh: हजारीबाग से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का अपने पैसे से सड़क मरम्मती के दौरान जेसीबी चलाने का मामला विवादों में आ गया है. लोग पूछ रहे हैं कि अंबा प्रसाद ने कब जेसीबी चलाने का ट्रेनिंग लिया और कब हेवी कॉमर्शियल व्हीकल का लाइसेंस लिया. अगर अंबा प्रसाद के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं है तो फिर कैसे उन्होंने जेसीबी को चलाया. बताते दें कि अंबा ने बड़कागांव के एक सड़क के गड्ढों को भरने के लिए अपने पैसे से स्टोन चिप्स और डस्ट मंगवाए थे. इसी को समतल करने के लिए जेसीबी मंगाया गया था. इसे थोड़ी देर के लिए अंबा ने चलाया था. देखें वीडियो-      https://www.youtube.com/watch?v=3Q7Q5-IEjO0

इसे भी पढ़ें- PM">https://lagatar.in/on-june-25-pm-modi-will-review-the-light-house-project-team-from-delhi-test-run-begins/93103/">PM

मोदी 25 जून को करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा, दिल्ली से आई टीम, टेस्ट रन शुरू

5000 रुपया तक का है जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि भारी वाहन के लाइसेंस के लिए फिलहाल हजारीबाग में कोई ऐसा प्रशिक्षण विद्यालय नहीं है, जहां भारी वाहनों की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए अभी धनबाद में स्थित एक कॉमर्शियल हैवी वाहन ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेना पड़ता है. वहां से मिले सर्टिफिकेट को हजारीबाग के जिला परिवहन कार्यालय में जमा करना पड़ता है. तब उन्हें लाइसेंस प्राप्त होता है. अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के ऐसे भारी वाहन चलाता है तो यह गैरकानूनी माना जाता है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत धारा 188 के तहत ऐसे मामलों में 5000 रुपया तक का जुर्माना या 3 महीने की सजा या फिर दोनों का प्रावधान है. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/education-department-clerk-accused-of-wifes-murder-was-arrested-by-ranchi-police-from-peg/92680/">रांची

में पत्नी की हत्या का आरोपी शिक्षा विभाग का क्लर्क खूंटी से गिरफ्तार

नाली की सफाई करें

बताया जाता है कि अंबा प्रसाद ने मरम्मत के दौरान ग्रामीणों से कुदाल मंगवाईं और स्वयं नाली साफ कर लोगों से कहा कि अपने घर के पास नालियों की सफाई अवश्य करें. इससे बरसात का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है. अपने घर के आसपास नालियों की साफ-सफाई करते रहें. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, रोहित सिंह त्रिलोकी साव, आलम पदम शाह बबलू, युनूस अंसारी और सुरेश महतो मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   थोक">https://lagatar.in/there-is-a-ruckus-in-ruling-parties-to-capture-wholesale-liquor-business/92849/">थोक

शराब कारोबार पर कब्जे के लिए सत्ताधारी दलों में झकझूमर, रांची से दिल्ली तक चल रही लॉबिंग [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp