घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कोयले की ढुलाई प्रभावित Barkagaon : बड़कागांव-हजारीबाग रोड के 13 माइल के पास बस और टर्बो वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में टर्बो वाहन के चालक मो. परवेज की मौत हो गई. वहीं खलासी अर्जन कुमार घायल है. जबकि बस के चालक राजू कुमार भी घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.. टक्कर के कारण दोनों वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक सांसद, डीसी, एसपी नहीं आएंगे तब तक वार्ता नहीं होगी. घटना के बाद कुछ देर तक के लिए सड़क जाम हो गया. इसके कारण त्रिवेणी सैनिक का कोयला ढुलाई भी प्रभावित रहा. इसे भी पढ़ें :
बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-private-schools-accused-of-increasing-childrens-fees-up-to-25-percent/">बोकारो
: निजी स्कूलों पर बच्चों की फीस 25 फसीदी तक बढ़ाने का आरोप तेजी से आ रही थी बस, जोरदार टक्कर
घायल खलासी अर्जुन कुमार ने बताया कि हम लोग टर्बो को बनाकर हजारीबाग से बड़कागांव जा रहे थे. इसी दौरान 13 माइल के पास वर्करों को ले जाने वाले त्रिवेणी सैनिक का बस स्पीड में आ रही थी. बस ने जोरदार टक्कर मारी. हमारा चालक मोहम्मद परवेज बस और ट्रबो के बीच में फस गया था. जिसे ग्रामीणों ने खींच कर निकाला.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/MMM-5.jpg"
alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें :
पलामू">https://lagatar.in/after-palamu-ranchi-also-tampered-with-tricolor-video-goes-viral/">पलामू
के बाद रांची में भी तिरंगे के साथ छेड़छाड़, वीडियो वायरल कंपनी के वाहनों से हो रही घटनाएं
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कंपनियों के वाहनों के द्वारा आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. बड़कागांव, हजारीबाग आवाजाही करने वाले यात्री हमेशा भयभीत रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कोयले की ढुलाई के दौरान कोयले का डस्ट उड़ता रहता है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. वहीं पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment