Search

बरकागढ़ रैयत मंच की हुई बैठक,“उद्योग, टाउनशिप और डैम की जमीन के अलावा सभी जमीन रैयत को लौटाए HEC”

Ranchi: बरकागड़ रैयत मंच ने एचईसी प्रशासन से उद्योग, टाउनशिप और डैम की जमीन के अलावा अन्य सभी जमीन रैयत को वापस करने की मांग की है. इसे लेकर मंच की आज हुई बैठक में यह मांग की गई. बैठक की अगुवाई मंच के मुखिया कैलाश यादव ने की.

32 गांव के रैयत ने लिया हिस्सा

बैठक में 32 गांव के रैयतों और विस्थापितों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में नवीन नाथ शहदेव, मुख्तयार अंसारी समेत दर्जनों लोग शामिल थे. बैठक में कहा गया है कि जब एचईसी स्थापना की गई थी, उस समय रैयतों से कहा गया था कि यदि जमीन का उपयोग संबंधित प्रयोजन के लिए नहीं किया गया तो उक्त जमीन रैयत को वापस कर दी जाएगी. इसी शर्त के साथ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. अब अनुपयोगी जमीन रैयतों को वापस कर दिया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- जुआ">https://lagatar.in/burmamines-parsudih-robbery-revealed-after-he-cheated-in-gambling-and-robbed-railway-mans-house/121508/">जुआ

खेलने में ठगी की तो रेलकर्मी का घर लूट लिया, बर्मामाइंस-परसुडीह लूटकांड का खुलासा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp