32 गांव के रैयत ने लिया हिस्सा
बैठक में 32 गांव के रैयतों और विस्थापितों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में नवीन नाथ शहदेव, मुख्तयार अंसारी समेत दर्जनों लोग शामिल थे. बैठक में कहा गया है कि जब एचईसी स्थापना की गई थी, उस समय रैयतों से कहा गया था कि यदि जमीन का उपयोग संबंधित प्रयोजन के लिए नहीं किया गया तो उक्त जमीन रैयत को वापस कर दी जाएगी. इसी शर्त के साथ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. अब अनुपयोगी जमीन रैयतों को वापस कर दिया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- जुआ">https://lagatar.in/burmamines-parsudih-robbery-revealed-after-he-cheated-in-gambling-and-robbed-railway-mans-house/121508/">जुआखेलने में ठगी की तो रेलकर्मी का घर लूट लिया, बर्मामाइंस-परसुडीह लूटकांड का खुलासा [wpse_comments_template]

Leave a Comment