योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग
लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी
बताया जाता है कि बरकाकाना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि एक घर से अवैध तरीके से नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद त्वरित करवाई करते हुए एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापामारी की गई और आधा किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. [caption id="attachment_93299" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद के साथ आरोपी आरिफ की फोटो[/caption] मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी आरिफ खान झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस आईटी एंड सोशल मीडिया का ऑर्डिनेटर है. आरिफ की कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ मंच पर तस्वीर भी है. आरोपी की तस्वीर इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, ममता देवी और बादल पत्रलेख जैसे कई बड़े नेताओं के साथ है. इन तस्वीरों को सोशल साइट पर भी देखा जा सकता है. [caption id="attachment_93300" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> इरफान अंसारी के साथ आरोपी आरिफ की फोटो[/caption] इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/education-department-clerk-accused-of-wifes-murder-was-arrested-by-ranchi-police-from-peg/92680/">रांची
में पत्नी की हत्या का आरोपी शिक्षा विभाग का क्लर्क खूंटी से गिरफ्तार पूछताछ में इस धंधे में शामिल कई लोगों के नाम सामने आए हैं. इसे लेकर बरकाकाना पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बरकाकाना ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा नशीले पदार्थ बेचने की सूचना मिल रही थी. इस पर करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें- थोक">https://lagatar.in/there-is-a-ruckus-in-ruling-parties-to-capture-wholesale-liquor-business/92849/">थोक
शराब कारोबार पर कब्जे के लिए सत्ताधारी दलों में झकझूमर, रांची से दिल्ली तक चल रही लॉबिंग [wpse_comments_template]