Search

बरकट्ठा विधायक ने गरीब की बेटी को बहन मान किया कन्यादान, सुनीता की शादी के पूरे हुए अरमान

Suresh Pandey Barkattha : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगपाचों के पचफेड़ी चौक निवासी बासुदेव रजक की छोटी बेटी सुनीता कुमारी को बहन मान उसका कन्यादान किया. इसके साथ ही सुनीता के शादी के अरमान सम्मान के साथ पूरे हुए. सुनीता का परिवार काफी गरीब है. पांच भाई और चार बहनों में वह सबसे छोटी बेटी है. आर्थिक तंगी के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. जब विधायक अमित कुमार यादव को इसकी खबर मिली, तो क्षेत्र का सच्चे बेटे का फर्ज निभाते हुए गरीब बेटी का भाई बन कन्यादान किया. यह विवाह विधायक ने निजी खर्च से कराया और इसका गवाह बना ऐतिहासिक सूर्यकुंड धाम का विवाह भवन. शादी होने के बाद बड़े भाई की तरह विधायक ने बहन सुनीता की विदाई पूरे साजो-सामान के साथ की. विधायक के इस कार्य की पूरे विधानसभा क्षेत्र में सराहना की जा रही है. इसे भी पढ़ें :चतरा">https://lagatar.in/chatras-chamari-ram-and-his-wife-donated-their-bodies/">चतरा

के चमारी राम व उनकी पत्नी ने किया देहदान

शास्त्रों में कन्यादान को परम सौभाग्य माना गया है : अमित कुमार यादव

इस मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सबसे बड़ा दान कन्यादान होता है. इससे बड़ा दान संसार में कोई नहीं है. शास्त्रों में कन्यादान को परम सौभाग्य माना गया है. कन्यादान करने में आत्मशांति का अनुभव होता है. जिनको कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त होता है, उसके लिए इससे बड़ा पुण्य इस धरती पर कुछ भी नहीं है. रिसेप्शन समारोह में भी विधायक अमित कुमार यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे और नवदंपती सुनीता और अरविंद को वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया. दूसरी खबर

तीन समूहों को मिनी ट्रैक्टर, 24 समूहों को 75 लाख का चेक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/yyyy-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 12 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र और सात लोगों को दिए गए केसीसी ऋण विष्णुगढ़ में विधायक ने किया परिसंपत्तियों का वितरण Vishnugarh : विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित परिसंपत्ति वितरण शिविर में मांडू के भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. तीन समूहों को मिनी ट्रैक्टर दिए गए. इनमें आजीविका समूह करगालो, काजल सखी मंडल फाराचांच तथा राम सखी मंडल गोविंदपुर कला शामिल हैं. शिविर में जेएसएलपीएस की ओर से 24 समूहों को 75 लाख का चेक दिया गया. सर्वजन पेंशन योजना के तहत 12 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे गए. वहीं सात लोगों को केसीसी ऋण दिए गए. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-rath-yatra-staring-at-mahaprabhu-jagannath-with-pomp/">बहरागोड़ा

: धूमधाम से निकली महाप्रभु जगन्नाथ की घूरती रथयात्रा

मौके पर ये रहे मौजूद

शिविर में बीडीओ संजय कुमार कोंगाडी, अंचल अधिकारी राम बालक कुमार, प्रखंड प्रमुख जैबुन्निसा, जिला परिषद सदस्य शेख तैय्यब, हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रबंधक, प्रखंड समन्वयक, कृषि विभाग के बीटीएम , जेएसएलपीएस के कर्मी, प्रखंड के कनीय अभियंता, जेएसएलपीएस की दीदीयां समेत कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp