Dhanbad : रेलवे स्टेशन रोड और स्टेशन जाने वाली सड़क पर `बैरेकेटिंग` अब भी है. सेना में बहाली की अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने स्टेशन रोड और दूसरी सड़क पर 19 जून को बैरेकेटिंग की थी. यह अब भी है. लेकिन, यात्रियों के पैदल या ऑटो से आने-जाने के लिए श्रमिक चौक के समीप बैरेकेटिंग को थोड़ा खोला गया है. इससे रेल यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है. यात्री अब स्टेशन के समीप ऑटो ले सकते हैं. पर बस या अन्य वाहन का आना-जाना नहीं हो सकता है. बैरेकेटिंग को लेकर एसपी रेशमा रमेशन ने लगातार से कहा कि यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसलिए बैरेकेटिंग को थोड़ा खोला गया है. धीरे-धीरे पूरा खोला दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : BJP">https://lagatar.in/why-did-bjp-choose-draupadi-murmu/">BJP
ने द्रौपदी मुर्मू को क्यों चुना ? [wpse_comments_template]
धनबाद रेलवे स्टेशन रोड पर अब भी 'बैरेकेडिंग'

Leave a Comment