Arjun viswakarma Barwadih ( Latehar) :बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने मंगलवार को शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में 15 साल से ऊपर अध्ययनरत सभी 50 छात्र -छात्राओं को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी. इसे लेने के लिए छात्र -छात्राओं में उत्साह भी देखा गया. मेडिकल टीम ने उन्हें वैक्सीन लगाने के पहले उनकी रक्तचाप आदि की जांच भी की. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करते हुए उन्हें वैक्सीन लगायी गयी. इसे भी पढ़ें-रूटीन">https://lagatar.in/the-condition-of-12-districts-in-routine-vaccination-is-below-average-campaign-director-instructed-to-complete-the-target/">रूटीन
टीकाकरण में 12 जिलों की स्थिति औसत से कम, अभियान निदेशक ने टारगेट पूरा करने की दी हिदायत स्कूल संचालक पवन कुमार ने बताया कि अभी उन छात्र -छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की पहला डोज लगायी गयी है. उंन्होने अपने आस पास के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की.मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आशीष रंजन,उमाशंकर उपाध्याय,फिरोज अहमद,नवीन कुमार,वंदना उपाध्याय,राजेश झा,अर्चना कुमार समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बरवाडीह : शांति निकेतन स्कूल में 50 छात्रों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी

Leave a Comment