Barwadih : झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश के आह्वान एवं मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. मण्डल महामंत्री मनोज प्रसाद ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री का काफिला पाकिस्तान बॉर्डर के समीप रोक दिया गया. जबकि पीएम फिरोजाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने और पंजाब को करोड़ों की सौगात देने जा रहे थे. श्री मोदी के द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-in-bhavnathpur-bjp-silently-staged-a-sit-in/">गढ़वा:
भवनाथपुर में भाजपा ने मौन रहकर दिया धरना इससे साफ जाहिर होता है कि कही न कहीं चरणजीत सिंह चन्नी का हिंसक मंसूबा था और अगर इसी तरह का रवैया इस कांग्रेस पार्टी का रहा तो मैं राष्ट्रपति महोदय से यह मांग करता हूँ कि अविलंब पंजाब सरकार को बर्खास्त कर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. साथ ही पंजाब में चुनाव कराया जाए और मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. मौके पर मनोज कुमार उर्फ मुन्ना, नवल प्रसाद, दिलीप यदुवंशी, जितेंद्र साह, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बिकास सिंह, प्रवीण कुमार, दिलीप पासवान, सतीश यादव एवं कृष्णा यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
बरवाडीह: भाजपाइयों ने मशाल जुलूस निकाल कर कांग्रेस पर हल्ला बोला,कहा- दोषियों को कड़ी सजा दी जाये

Leave a Comment