Search

बरवाडीह : सना बुटीक, कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट गैलरी का उदघाटन

Barwadih, Latehar:  स्थानीय पंचमुखी शिव मंदिर द्वार के पास गोविंद कॉम्प्लेक्स में सना बुटीक, कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट गैलरी का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठानों का खुलना न सिर्फ क्षेत्र की समृद्धि का परिचायक है वरन इससे आम लोगों को भी फायदा होता है. प्रतिष्ठान के शुभारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को और खासकर महिलाओं को काफी सहुलियत होगी. वहीं संचालक जावेद खान ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में बच्चों से ले कर बड़ों के लिए हर प्रकार की रेडिमेड व कॉस्मेटिक आइटम उपलब्ध हैं. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा,अधिवक्ता रवि कुमार, मौलाना शेखावत, मो नसीम खान, अख्तर खान, सदर हाजी मो नासिर खान, रिंकू खान, अख्तर खान, फिरोज खान, सैफ अली खान, शमशाद आलम, मजहर आलम और दीपक विश्वकर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-electricity-failure-in-mahuadand-for-72-hours-people-in-trouble/">लातेहार

: महुआडांड़ में 72 घंटे से बिजली गुल, परेशानी में लोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp