Search

दुमका उपचुनाव के लिए JMM प्रत्याशी बसंत सोरेन ने किया नामांकन, कहा- यहां की जनता मेरी असली ताकत

Dumka: झारखंड में दुमका विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है. इसके लिए दुमका सीट से सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने अपना नामांकन पत्र भरा. हालांकि इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन मौजूद नहीं थे. वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद बसंत सोरेन ने कहा कि यहां की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है. और ये जनता ही मेरी ताकत है. यहा बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने 2019 के झारखंड विधानसभा का चुनाव दुमका और बरहेट दोनों सीटों से लड़ा था. इस सीट पर हेमंत ने पूर्व सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी को हराया था. लेकिन अब सीएम के दुमका सीट को छोड़ने के बाद यहा उपचुनाव हो रहा है. इस लिहाज से ये सीट जेएमएम के लिए बेहद अहम है.

 नामांकन का काम 16 अक्टूबर तक चलेगा

जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित दुमका विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)के प्रत्याशी के रूप में बसंत सोरेन ने नामांकन पत्र भरा. दुमका सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नौ अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और नामांकन का काम 16 अक्टूबर तक चलेगा. इस सीट पर मुख्य विपक्षी भाजपा ने पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी को ही एक बार फिर अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिक्त करने से खाली हुई इस विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को बेरमो सीट के साथ उपचुनाव होने हैं. मतों की गिनती 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के साथ ही की जायेगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp