बुनियादी साक्षता एवं संख्यात्मक आंकलन जांच परीक्षा 23 मार्च को

Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र के स्कूलों के 292 परीक्षा केन्द्र में 30 हजार नव साक्षर बुनियादी साक्षता एवं संख्यात्मक आंकलन परीक्षा में भाग लेंगे. उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आकलन जांच परीक्षा आगामी 23 मार्च को आयोजित किया जायेगा.जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू ने बताया कि उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों के लिए बुनियादि साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (NIOS) द्वारा आगामी 23 मार्च को ली जायेगी. बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन जांच परीक्षा के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) प्रभारी बनाये गये हैं. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले व्यस्क अपना पंजीयन प्राथमिक/मध्य विद्यालय में करवा सकते हैं. अगर पंजीयन नहीं करा पायें हो तो वे परीक्षा तिथि 23 मार्च को सीधे परीक्षा केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में वैसे व्यस्क जो पढना लिखना,हिसाब करना जानते हो, पर प्रमाण पत्र नहीं है, जेएसएलपीएस समूह के नवसाक्षर महिलायें, विद्यालय प्रबंधन समिति के नवसाक्षर सदस्य, माता समिति के सदस्य, रसोईया आदि, विद्यालयी शिक्षा पूरी किए बिना विद्याालय छोड़ चुके व्यस्क, मनरेगा मजदूर नवसाक्षर, श्रमिक व्यस्क जो नवसाक्षर हो और स्वयं से बुनियादी शिक्षा प्राप्त किये व्यस्क भाग ले सकते हैं.
Leave a Comment