Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): पलामू डीसी शशि रंजन, डीडीसी मेघा भारद्वाज और प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल एक कार्यक्रम में संत मरियम आवासीय विद्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने विद्यालय में बच्चों को संबोधित किया. बता दें कि भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योजना के तहत आवासीय सुविधा देकर निशुल्क पढ़ाने की जिम्मेवारी ली है. इसमें पलामू से संत मरियम स्कूल का चयन किया गया है, जहां ऐसे बच्चों का चयन कर उन्हें पढ़ाया जाता है. प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. इसलिए मेहनत करें. आप अपने जीवन में बेहतर तरीके से सही दिशा में बढ़ते जाएं तो जरूर सफल होंगे. आप सभी इस देश के भविष्य हैं. आपका अध्ययन ही आपका भविष्य का निर्णय करेगा. आपके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा. डीडीसी ने कहा कि वर्तमान समय की आपकी मेहनत ही आपको एक सफल इंसान बनाएगी. उन्होंने बेटियों को बेखौफ पढ़ने और आगे बढ़ने की नसीहत दी. डीसी शशि रंजन ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग में चयन के लिऐ बहुत मेधावी होना जरूरी नहीं है. सामान्य विद्यार्थी भी बहुत आसानी से पास कर सकते हैं. बशर्ते बुनियादी पढ़ाई को विस्तार व गहराई से अध्ययन किया जाय. डीसी ने कहा कि स्वाध्याय एक ऐसा माध्यम है जहां आप खुद को केंद्रित कर पूरी आत्मीयता के साथ अध्ययन करके किसी भी कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सामुद्रिक विज्ञान में स्नातक कर जल जहाज में 5 साल सेवारत रहा. उसके बाद में मेरा चयन कमीशन में चयन हुआ. आज आप बहुत ही अच्छे विद्यालय में अध्ययनरत हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आप में से बैठे अधिकांश विद्यार्थी भविष्य में ऊंचे ओहदे पर होंगे. डीसी ने कहा कि जब भारत सरकार का श्रेष्ठ योजना कार्यक्रम आया तो बच्चों को रखने के लिए जिले का कोई विद्यालय आगे नहीं आया. लेकिन संत मरियम के चेयरमैन अविनाश देव ने संज्ञान लेकर बच्चों को रखने के लिए हामी भरी.
इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-rahul-gandhi-surrounds-pm-modi-on-6-thousand-crore-coal-scam-demands-inquiry-by-supreme-court-judge/">गुजरात
: 6 हजार करोड़ के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग शिक्षक ही बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं
DC शशि रंजन ने कहा कि आज भारत को आपके जैसे शिक्षाविद की आवश्यकता है. समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को अपने विद्यालय में स्थान देकर आप ने साबित कर दिया कि बच्चों के पालने और पढ़ाकर उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाने से बड़ी दुनिया में कोई सेवा नहीं हो सकती है. चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि सम्मानित शिक्षक ही इन बच्चों के भविष्य को बेहतर रूप से संवार सकते हैं. बच्चे ही कल के भविष्य हैं. इस अवसर पर प्राचार्य आदर्श कुमार, उप प्राचार्य शशि भूषण शाह, सुधांशु दुबे, शशीकांत शाह, नंदन तिवारी, रोशन राज, अजय तिवारी, सुनील मेहता, दीपक कुमार, रोहित सिंह, मनीष सिंह, सतीश अग्रवाल, नागेंद्र सिंह, जयप्रकाश प्रसाद और शशांक शेखर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia
Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें… [wpse_comments_template]
Leave a Comment