Raipur : छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर आ रही है. आज गुुरुवार को यहां 10 हजार सुरक्षाबलों ने लगभग एक हजार नक्सलियों को घेर लिया है. मुठभेड़ जारी है. समाचार लिखे जाने तक 6-7 नक्सली मारे गये हैं. आंकड़ा बढ़ने की बात कही जा रही है.
जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा अभियान में शामिल हैं.
अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सटे राज्य तेलंगाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों वहां भेजा गया था.
यह बस्तर क्षेत्र में अब तक की सबसे बडी नक्सल विरोधी कार्रवाई में से एक है. अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस भी इस अभियान में सहायता कर रही है
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की मुठभेड़ माओवादियों के सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन नंबर वन के वरिष्ठ कैडरों और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति के सदस्यों के साथ हुई है.
सोमवार को उनकी मौजूदगी की सूचना पर अभियान शुरू किया गया था. कहा कि अभियान कुछ दिनों तक चलेगा. यह इलाका घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह माओवादियों की बटालियन नंबर एक का आधार क्षेत्र है.
इसे भी पढ़ें : आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी