Ranchi: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने झामुमो-कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है. ट्वीट कर कहा है कि आखिर कब तक दोहरी नीति चलेगी. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा है कि बांग्लादेशियों के सबसे बड़े हितैषी झामुमो-कांग्रेस-राजद व उनके नेताओं द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर किसी ने क्या एक भी पोस्ट देखा है. गाजा से प्यार और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं से तकरार, यही है झामुमो-कांग्रेस-राजद की नीति
दोहरी नीति आखिर कब तक ❓
बांग्लादेशियों के सबसे बड़े हितैषी झामुमो-कांग्रेस-राजद व उनके नेताओं द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर किसी ने क्या एक भी पोस्ट देखा है❓
गाजा से प्यार और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं से तकरार : यही है… pic.twitter.com/yuvjKtQ4LX
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) August 11, 2024
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा : पूर्व डीसी दिलीप टोप्पो ने थामा कांग्रेस का दामन, बोले- पार्टी को मजबूत करने का करेंगे प्रयास
मेरे रहते किसी के साथ नहीं हो सकता अन्यायः इरफान
मेरे रहते किसी के भी साथ गलत और अन्याय नहीं हो सकता। किसी का भी हक और अधिकार को छीनने नही दूंगा। खासकर एक समाज तो पहले से ही गरीब है और भाजपा की गलत नीतियों का मार झेल रही है।जिसे भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ का लालछान और कलंक लग रही है वह हमारे भाई हैं। भाजपा ने 18 सालों तक इनका हक… pic.twitter.com/m59IvWWVur
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 10, 2024
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. कहा है कि मेरे रहते किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता. जिन लोगों पर बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठिए होने का कलंक लगा रही है, वे हमारे भाई हैं. उन्होंने कहा कि एक समाज पहले से ही गरीबी की मार झेल रहा है, वहीं बीजेपी की गलत नीतियों के कारण वे दोहरी मार झेल रहे हैं. अब सबके साथ न्याय होगा. उनको हक मिलेगा. बीजेपी ने 18 साल तक इनका हक छीनने का काम किया. इन्हें झूठे केस-मुकदमे में फंसाया गया, मॉब लीचिंग कराई गई.
इसे भी पढ़ें – मिस यूनिवर्स बिहार बनी काजल ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
Leave a Reply