Ranchi : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और इसके अधीनस्थ महाविद्यालयों में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. विवि के निर्देश पर विभिन्न महाविद्यालयों के पदाधिकारी एवं छात्र वर्चुअल माध्यम से जुड़े. कृषि संकाय में कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह और डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने योगाभ्यास किया.
इसे भी पढ़ें – बरकाकाना पुलिस ने आधा किलो गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार
इस वर्ष का थीम था- घर में रहकर करें योग
मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. योग भी हमें दीर्घ जीवन प्रदान करता है. पिछले साल 2020 में इस दिवस की थीम ‘घर में रहकर योग करें’ थी. वर्ष 2021 का थीम ‘बी विद योग, बी, एट होम’ यानी ‘योग के साथ रहें, घर पर रहें’ रखा गया है. योग साधना में जीवन शैली का पूर्ण सार समाहित है. जीवन में सकारात्मक, ऊर्जावान और तनावमुक्त बने रहने के लिए छात्रों को योग के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, बेरमो पुलिस ने आरोपी को दबोचा
योग की महत्ता पर डाला प्रकाश
डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने महर्षि पतंजलि का उल्लेख करते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि कोरोना काल में योग इम्युनिटी बढ़ाने में काफी कारगर रहा है. छात्रों को अपनी नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए.
[wpse_comments_template]