Search

BB 15 : वीकेंड के वार में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन, इस कंटेस्टेंट का होगा एविक्शन

LagatarDesk :  बिग बॉस में सबसे धमाकेदार वीकेंड का वार होता है. दर्शक इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर कोई यह जानने के लिए बेताब होता है इस वीकेंड के वार में किसका एविक्शन होने वाला है. साथ ही सलमान किस पर अपना गुस्सा निकालेंगे. इस बार वीकेंड के वार में शॉकिंग एलिमिनेशन होने वाला है. द खबरी ने उस कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा कर दिया है जो इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले हैं.

राखी के पति होंगे बिग बॉस के घर से आउट

ताजा रिपोट्स की मानें तो इस हफ्ते राखी सावंत के पति रितेश का पत्ता साफ होने वाला है. इतना ही नहीं सलमान अपना गुस्सा रितेश पर निकालेंगे. दरअसल राखी सावंत के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए लताड़ भी लगायेंगे. https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1471913344399409155

रितेश पर भारी पड़ेगा सलमान का गुस्सा

अपकमिंग शो में रितेश को सलमान खान से डांट पड़ेगी. रितेश जिस तरह से नेशनल टेलीविजन पर अपनी पत्नी पर हुकूमत चलाते हैं.  चिल्लाकर बात करते हैं.  बेइज्जती करते हैं. जिसको लेकर आज सलमान खान उसे फटकार लगायेंगे. इससे पहले फराह खान ने भी रितेश को टोका था. पर उनके बिहेवियर में कोई बदलाव नहीं आया. इसे भी पढ़े : केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-jinnahs-demand-for-pakistan-was-not-justified/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी

दो सप्ताह से नहीं हुआ कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन

बता दें कि पिछले दो हफ्ते से किसी कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन नहीं हुआ है. लेकिन इस रविवार कोई एक घरवाला जरूर शो से बाहर होगा. शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आये रितेश फिनाले में जगह बनाने से चूक गये. अब रितेश के एलिमिनेट होने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो रविवार का एपिसोड देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा. इसे भी पढ़े : बालासोर">https://lagatar.in/agni-prime-missile-successfully-test-fired-from-balasore-coast-1-to-2-thousand-km-can-hit/">बालासोर

तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 1 से 2 हजार किमी तक कर सकती है वार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp