Lagatar desk : बिग बॉस 19 के घर से मृदुल तिवारी बाहर हो चुके हैं. उनके एविक्शन के बाद शो में जबरदस्त घमासान देखने को मिला. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है. प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को राशन टास्क देते दिखाई दे रहे हैं, जिसे नॉमिनेशन से भी जोड़ दिया गया है. इस टास्क के चलते शहबाज और अमल का गुस्सा फूट पड़ा है.
Task ke baad ghar mein macha hungama! Gharwaalon ne kaha Bigg Boss hai unfair, ab kya denge Bigg Boss iska jawab? 😥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/KGB6fhixXR
मृदुल तिवारी के जाने से घर का माहौल बदला
मृदुल के एविक्शन के बाद गौरव खन्ना शुरू में काफी निराश नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने मृदुल के बारे में सकारात्मक बातें कीं. वहीं, घर में माहौल धीरे-धीरे सामान्य होता दिखा. लेकिन अब नए प्रोमो ने पूरे खेल की दिशा ही बदल दी है.
नया प्रोमो: राशन टास्क बना नॉमिनेशन का कारण
नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि इस हफ्ते की राशन शॉपिंग ‘ऐप रूम’ में होती है. बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि जो भी किसी चीज़ पर हाथ रखेगा, उसके फैसले से नॉमिनेशन तय होगा. बिग बॉस की आवाज आती है – आपको छोड़कर घर का पूरा घर नॉमिनेट हो जाएगा.इस घोषणा के बाद घर में हड़कंप मच जाता है. हर कोई गुस्से में है, जबकि शहबाज तो रोने लगते हैं और कहते हैं, अपनी बहन की कसम खाकर कहता हूं, अभी बाहर निकलता हूं.
पिछले एपिसोड में दिखा पॉलिटिकल ड्रामा
पिछले एपिसोड में तीनों पार्टी लीडर – गौरव खन्ना, शहबाज बदेशा और कुनिका सदानंद फैंस को इंप्रेस करने की कोशिश करते नजर आए. हर कंटेस्टेंट को मंच पर वोटरों के सामने खुद को साबित करने का मौका मिला. कुछ ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया.
फिनाले की रेस में ये कंटेस्टेंट्स
‘बिग बॉस 19’ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस वक्त रेस में शामिल हैं – तान्या मित्तल, अमल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और मालती चाहर.हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में शहबाज और फरहाना के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिली, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. वहीं, मृदुल तिवारी को दर्शकों की वोटिंग के आधार पर अचानक एविक्ट कर दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment