Lagatar desk : बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना को यूट्यूब पर बड़ा झटका लगा है. चैनल लॉन्च करने के महज 24 घंटे के भीतर ही उनका पहला यूट्यूब वीडियो टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि गौरव का यूट्यूब चैनल फिलहाल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है.
![]()
यूट्यूब पर शेयर की थी बिग बॉस जर्नी
गौरव खन्ना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया था कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है. इस दौरान उन्होंने चैनल शुरू करने का क्रेडिट मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को दिया और कहा कि आगे कंटेंट से जुड़ी किसी भी सलाह के लिए वह इन्हीं दोनों से संपर्क करेंगे.
अपने पहले वीडियो में गौरव ने ‘बिग बॉस 19’ की जर्नी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि लोग इस शो को लड़ाई-झगड़े से जोड़कर देखते हैं, लेकिन उन्होंने शो में जानबूझकर किसी तरह का विवाद नहीं किया. साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया, जो यह कहते हैं कि उन्होंने शो में कुछ खास नहीं किया.
यूजर्स का दावा-चैनल भी हटाया गया
हालांकि, वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों बाद यूट्यूब ने इसे टर्मिनेट कर दिया. इसके बाद फैंस ने दावा किया कि गौरव का चैनल भी सर्च करने पर दिखाई नहीं दे रहा है. कुछ यूजर्स का मानना है कि यूट्यूब गाइडलाइंस के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई है. हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले पर गौरव खन्ना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बिग बॉस 19 का खिताब जीत चुके हैं गौरव
बता दें कि 7 दिसंबर को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहीं, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनरअप बने थे. फिनाले के बाद एक सक्सेस पार्टी का आयोजन भी हुआ, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान समेत सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे.इसके अलावा, गौरव ने हाल ही में अपनी बर्थडे पार्टी भी होस्ट की थी, जिसमें मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे समेत कई टीवी सितारों ने शिरकत की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment