Lagatar desk : बिग बॉस 19’ के विजेता गौरव खन्ना ने हाल ही में अपने व्लॉग में खुलासा किया कि उन्हें शो जीतने के बाद मिलने वाली कार अभी तक नहीं मिली है. गौरव ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में बताया, लेकिन यह फैंस के लिए चौंकाने वाली बात रही.
व्लॉग में दिखाई फैंस के साथ बातचीत
गौरव खन्ना अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए व्लॉग में अपने को-कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के साथ नजर आए. दोनों शो के अनुभवों को याद करते हुए डिनर पर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान गौरव ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब भी वह हाथों से खाना खा रहे हैं, जैसे उन्होंने घर के अंदर सीखा था, जबकि प्रणित चम्मच का इस्तेमाल कर रहे थे. इसी बीच, गौरव ने बताया कि उन्हें अब तक विजेता के इनाम के तौर पर मिलने वाली कार नहीं मिली है.
गौरव ने सोशल मीडिया पर भी फैंस से जुड़ा
व्लॉग में गौरव ने फैंस के एक कमेंट को भी पसंद किया, जिसमें लिखा था कि यह व्लॉग शायद खास तौर पर बिग बॉस के मेकर्स को याद दिलाने के लिए बनाया गया हो. इस छोटे कदम ने सोशल मीडिया पर चर्चा को बढ़ा दिया और फैंस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि आखिर विजेता को इनाम मिलने में इतनी देरी क्यों हो रही है.
बिग बॉस 19 का फिनाले
सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ था. इस सीजन की थीम थी इस बार चलेगी घरवालों की सरकार, जिसमें खेल को संसद जैसी संरचना दी गई थी. कड़े मुकाबले के बाद गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि फरहाना भट्ट उपविजेता रहीं और प्रणित मोरे दूसरे रनर-अप रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment