क्या होगा इस अध्ययन कार्य में
1. भिक्षा मांगने वाले व्यक्ति की बौद्धिक स्थित कैसी है ? 2. भिक्षा मांगने का तरीका क्या-क्या है? 3. संगठन में कितने लोग हैं? 4. क्या कोई टीम लीडर भी है? 5. कितने घंटे सड़क पर खड़े रहते हैं ? 6. कितनी भाषाओं का ज्ञान है ? 7.भिक्षा मांगने की मूल वजह गरीबी के अलावा क्या? 8. घर परिवार बच्चों को किस तरह से प्रबंधित करते हैं ? 9. भीख मांगने वालों की औसत आयु ? 10. उनसे बातचीत कर अवलोकन करेंगे.अध्ययन कार्य चौक-चौराहों, र्मिक स्थल पर जाकर करेंगे: डॉ. तनुज खत्री
डॉ. तनुज खत्री ने कहा कि यह अध्ययन कार्य रांची शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, धार्मिक स्थल, ट्रैफिक सिग्नल के आसपास जाकर करेंगे कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में स्ट्रीट बेगर्स अपने जीवन व दिनचर्या और कार्य का प्रबंधन करते हैं. उनकी समस्या, उनका समाधान, चुनौतियां और नई संभावनाएं क्या हैं. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/rims-patient-accused-of-taking-money-shock-to-dr-anshul-of-ctvs-department/">रिम्स: मरीज ने लगाया पैसे लेने का आरोप, सीटीवीएस विभाग के डॉ अंशुल को शोकॉज [wpse_comments_template]

Leave a Comment