Search

BBMKU को प्रभारी कुलपति मिला, स्थायी तक जारी रहेगा अभियान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/unknow-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />Dhanbad : बीबीएमकेयू यानी बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी को प्रभारी कुलपति मिल गया है. बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकुल नारायण देव को बीबीएमकेयू का प्रभारी कुलपति बनाया गया है. बात दें कि छह दिनों तक यूनिवर्सिटी का कोई मां-बाप नहीं था . प्रभारी कुलपति कमल जान लकड़ा 31 जनवरी को रिटायर हो गए थे. पांच माह से कुलपति और प्रति कुलपति की जगह श्री लकड़ा ही कामचलाऊ कुलपति थे. कोई मां – बाप नहीं होने से लाखों स्टूडेंट्स बेचैन थे. ऐसे में कुछ लोगों ने राज्यपाल को खत लिखाने का अभियान शुरू किया था . लगातार ने इस अभियान का साथ दिया. राज्यपाल को हजारों खत लिखे गए. प्रभारी कुलपति मिल गया है, लेकिन स्थायी कुलपति मिलने तक लगातार का अभियान जारी रहेगा. आप भी कुलपति की मांग करते हुए खत राज्यपाल को लिखें और सेल्फी हमारे संवाददाता को भेज दें. हम उसे अपने वेबसाइट और न्यूज एप पर जगह देंगे. पत्र में उनसे कुलपति की मांग करें. राज्यपाल का पता है- महामहिम राज्यपाल , राजभवन, रांची. आप सेल्फ़ी हमारे व्हाट्स एप नंबर 9334172655 पर भी भेज सकते हैं .   [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp