Search

BBMKU : ‘करिकुलम’ से बाहर का विषय पढ़ाया, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो को शो कॉज

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय [BBMKU] का परीक्षा विभाग करिकुलम से बाहर के विषय की पढ़ाई कराने को लेकर बीएस सिटी कॉलेज बोकारो को शो कॉज करेगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि बीएस सिटी कॉलेज [बोकारो] में पीजी सेमेस्टर 3 की परीक्षा में दो अगस्त को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा ली गई. जबकि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विषय विश्वविद्यालय के करिकुलम में नहीं है. अन्य पीजी कॉलेजों में पेपर 9 ओपन इलेक्टिव में डिफरेंशियल इक्वेशन या फंडामेंटल ऑफ इकोनॉमिक्स विषय की पढ़ाई होती है. विश्वविद्यालय से इसी के आधार पर क्वेश्चन सेट करके भेजा गया था.  विद्यार्थियों ने प्रश्न देखकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. मामला सामने आने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने जांच कराई, तो पता चला कि बीएस सिटी कॉलेज करिकुलम से बाहर का विषय पढ़ा रहा है.

कॉलेज से लिखित जवाब मांगेगा परीक्षा विभाग

परीक्षा नियंत्रक डॉ वर्णवाल ने बताया कि परीक्षा विभाग कॉलेज को शो कॉज करेगा.  कॉलेज से लिखित जवाब मांगेगा. साथ ही 78 विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इस मामले को जल्द ही कुलपति की सहमति के बाद परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों की पढ़ाई और तैयारी को देखते हुए परीक्षा विभाग एकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव लाकर इस विषय को करिकुलम में शामिल कराने के बाद इलेक्टिव 9 पेपर में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी को शामिल कर विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका देगा. जिससे कि विद्यार्थियों का साल बर्बाद नहीं हो. यह भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-the-assembly-session-the-working-period-of-head-clerks-and-clerks-increased/">विधानसभा

सत्र के कारण हेड क्लर्क और लिपिकों की कार्य अवधि बढ़ी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp