अब एसीएम कोर्स दो वर्ष का होगा
टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एमसीए कोर्स दो वर्ष का होगा. पहले तीन वर्ष का एमसीए कोर्स होता था. इससे संबंधित प्रस्ताव को काउंसिल ने स्वीकृति प्रदान कर दी. इसके अलावा आठवीं और 9वीं एकेडमिक काउंसिल में लिए गए निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर दी. टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एमटेक चार नए प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मैन्युफैक्चरिंग, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग शामिल है. अगले सेशन से पढ़ाई होगी. इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी">https://lagatar.in/ntpc-set-up-medical-team-at-tapovan/26737/">एनटीपीसीने तपोवन में मेडिकल टीम की स्थापना की
एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में इन एजेंडों को भी मिली स्वीकृति
-एमटेक, एमबीए और पीएचडी कोर्स के ऑर्डिनेंस को सहमति प्रदान की गई. - जनजातीय विकास केंद्र, उद्यमिता संवर्धन केंद्र, मीडिया केंद्र, पर्यावरण और ऊर्जा केंद्र और प्लेसमेंट सेल बनाने पर सहमति. -पीएचडी और एमटेक छात्रों को आंतरिक स्रोत से छात्रवृत्ति प्रदान करने पर सहमति. -विश्वविद्यालय के नवनियुक्त सलाहकार समिति को काउंसिल ने लगाई मुहर. - क्वालिटी एजुकेशन के लिए विशेषज्ञ समित के गठन पर सहमति. - नई शिक्षा नीति के आलोक में सिलेबस अपडेट कर शीघ्र लागू करने पर सहमति. -प्राध्यापक, सलाहकार, औद्योगिक विशेषज्ञ और स्टार्टअप द्वारा ली गई सेवाओं के एवज में पारिश्रमिक की अनुशंसा. -संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय व चिकित्सकीय सेवा में सहयोग के लिए कमेटी बनेगी.संविदा पर होगी नियुक्ति
यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर, निदेशक पाठ्यक्रम और प्रशाखा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होगा. इसके अलावा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होगा. - बिजनेस इनक्यूबेटर ट्रेनिंग, प्लेसमेंट सेल और मीडिया सेल के लिए ऑफिसर्स की नियुक्ति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. -वित्तीय वर्ष 2017-2018, 2018- 19 और 2019 -20 के बजट पर चर्चा की गई. साथ ही नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट बनाने पर सहमति बनी. -विश्वविद्यालय परिसर में कर्मचारियों, छात्रों व आगंतुकों के लिए सब्सिडाइज्ड कैफेटेरिया शुरू करने पर सहमति. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/representative-of-jharkhand-administrative-service-association-met-cm-indent-submitted/26728/">सीएमसे मिले झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी, मांगपत्र सौंपा

Leave a Comment