NewDelhi : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इसी बीच कांग्रेस नेता डॉ शमा मोहम्मद द्वारा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर दिये गये बयान पर घमासान मच गया है. बीसीसीआई शमा के बयान पर भड़क गया है. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता पेशे से डेंटिस्ट डॉ शमा मोहम्मद ने रोहित को मोटा कहते हुए उन्हें भारतीय इतिहास का सबसे खराब कप्तान करार दिया था हालांकि विवाद बढ़ता देख कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. सफाई देते हुए पार्टी की नेता शमा मोहम्मद को सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट हटाने का निर्देश दिया.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कुछ बयान दिया था जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता. उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस ट्वीट को डिलीट करने को कहा गया है और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी है.
“Unfortunate that this kind of remarks come from such a person”: BCCI Secretary Devajit Saikia on Shama Mohamed’s comments
Read @ani Story | https://t.co/G2Vz0qxLCV#BCCI #ShamaMohamed #RohitSharma pic.twitter.com/IV7PSl5me8
— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2025
STORY | Cong asks spokesperson to delete post critical of Rohit Sharma, cautions her
READ: https://t.co/tsTpf1mvz9 pic.twitter.com/X22yXEmZ33
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2025
Those who have lost 90 elections under captaincy of Rahul Gandhi are calling captaincy of Rohit Sharma unimpressive!
I guess 6 ducks in Delhi and 90 election losses is impressive but winning T20 World Cup isn’t!
Rohit has a brilliant track record as captain by the way! pic.twitter.com/5xE8ecrr4x
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 3, 2025
VIDEO | Here’s what Shiv Sena leader Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) said on Congress leader Shama Mohamed’s remark on Rohit Sharma said:
“Rohit Sharma and other cricketers like him are heroes of our country. They have made India proud across the world. Only Congress people can… pic.twitter.com/Vz6uGlJE2k
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2025
VIDEO | On Congress leader Shama Mohamed’s remarks on Indian cricket team skipper Rohit Sharma, BJP leader Ram Kadam (@ramkadam) says, “Political parties should refrain from politicising cricket. It isn’t right to do politics over our players. The way Congress leader has insulted… pic.twitter.com/4qjxBTeRcv
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2025
#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, “It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh
— ANI (@ANI) March 3, 2025
#WATCH | On Shama Mohamed’s comments on Indian cricket team captain Rohit Sharma,TMC MP Saugata Roy says, “… What the Congress leader has said is right…Rohit Sharma shouldn’t even be in the team.” https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/9AEHEi42NG
— ANI (@ANI) March 3, 2025
डॉ शमा ने अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है
खबर है कि डॉ शमा ने अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. लेकिन विवाद थमता नहीं दिख रहा है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शमा द्वारा रोहित शर्मा पर दिये गये विवादित बयान की कड़ी निंदा की है. मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव सैकिया ने कहा, एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह की तुच्छ टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि टीम एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट केल रही है. बयान का टीम और खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. अनुरोध किया कि इस तरह की टिप्पणी न की जाये.
डॉ शमा के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोला
जान लें कि कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने रोहित को टैग करते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था. रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है. लिका कि निश्चित रूप से वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं. डॉ शमा के बयान से क्रिकेट जगत के साथ राजनीतिक गलियारों मे हलचल मच गयी गरमा गयी है. भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया. हंगामा बढ़ते देख डॉ शमा ने अपने इस पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी अपमान नहीं किया है. बस इतना कहा है कि रोहित का कप्तान के तौर पर ज्यादा प्रभाव नहीं है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय डॉ शमा मोहम्मद के समर्थन में उतरे
सौगत रॉय ने कहा कि रोडॉ शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के बारे में जो कहा है. मैं उससे सहमत हूं. मैं नेता के तौर पर नहीं बल्कि क्रिकेट दर्शक के तौर पर कह रहा हूं. रोहित शर्मा दो से पिछले दो-तीन साल में एक बार सेंचुरी किया था. उसे तो टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए. कांग्रेस की लीडर जो बोली है, वह ठीक बोली है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3