नयी तारीखों का ऐलान जल्द LagatarDesk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने 9 मई को हुई आपात बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया है. अब तत्काल प्रभाव से कोई भी आईपीएल मुकाबला आयोजित नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने साफ किया है कि उनकी प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित रखना है. शेष टूर्नामेंट कब और कैसे होगा, इसकी घोषणा हालात सामान्य होने के बाद की जायेगी. https://twitter.com/PTI_News/status/1920731157840208041
धर्मशाला में बीच में ही मैच रद्द, खाली कराया गया स्टेडियम आईपीएल 2025 में 8 मई तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे. लेकिन 8 मई को धर्मशाला में प्रस्तावित पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया था. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को तत्काल खाली कराया गया और खिलाड़ियों को एक विशेष ट्रेन से दिल्ली भेजा गया. नई तारीखों पर जल्द फैसला संभव बीसीसीआई फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए नई तारीखों की घोषणा करेगा. बोर्ड यह विकल्प भी देख रहा है कि बचे हुए मैच दर्शकों के बिना यानी खाली स्टेडियम में कराये जाएं, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

भारत-पाक तनाव के चलते BCCI ने IPL 2025 बीच में ही किया स्थगित
