Search

ऋद्धिमान साहा पर कार्रवाई की तैयारी में BCCI, कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप

LagatarDesk :   श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह ना मिलने के बाद ऋद्धिमान साहा लगातार विवादों में नजर आ रहे हैं. विवाद कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI अब ऋद्धिमान साहा पर कार्रवाई कर सकता है. साहा पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के उल्लंघन का आरोप है. BCCI साहा से इसको लेकर जवाब भी मांगेगा.

गोपनीय बातों को पब्लिकली रखने का आरोप

जानकारी के अनुसार, साहा पर कई गोपनीय बातों को पब्लिक के सामने रखने का आरोप लगा है. BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को टीम सेलेक्शन या फिर किसी भी दूसरी गोपनीय बातों को पब्लिकली रखने की इजाजत नहीं है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम में सलेक्शन नहीं होने के बाद ऋद्धिमान साहा ने कुछ गोपनीय बातें साझा की. ऋद्धिमान साहा ने टीम मैनेजमेंट में कोच राहुल द्रविड़ और बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के साथ उनकी बातचीत को खुले तौर पर मीडिया के सामने रख दिया था. जिसको लेकर BCCI  ऋद्धिमान पर कार्रवाई कर सकती है. इसे भी पढ़े : सुप्रीम">https://lagatar.in/the-supreme-court-asked-the-cm-of-bihar-thinking-what-was-the-prohibition-of-liquor-reply-by-march-8/">सुप्रीम

कोर्ट ने बिहार के सीएम से पूछा, क्या सोच कर की थी शराबबंदी, 8 मार्च तक दें जवाब

साहा से सवाल कर सकती है BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने इंटरव्यू में इसका संकेत दिये. उन्होंने इस बात की संभावना जताई कि BCCI, साहा से सवाल पूछ सकती है कि कैसे वो टीम सेलेक्शन से जुड़ी बातों को मीडिया के सामने रख रहे हैं. उसे उजागर कर रहे हैं. अरूण धूमल ने कहा कि सौरव गांगुली ने साहा की हौसलाआफजाई का ही काम किया है. फिलहाल इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है. क्योंकि सभी काफी व्यस्त थे. लेकिन अगले कुछ दिनों में जल्दी ही कोई एक्शन लिया जायेगा. इसे भी पढ़े : गंगूबाई">https://lagatar.in/gangubai-kathiawadi-made-a-splash-in-the-theatre-alia-wooed-fans-by-becoming-gangu-in-a-white-sari/">गंगूबाई

काठियावाड़ी ने थिएटर में मचाई धूम, सफेद साड़ी में ‘गंगू’ बनकर आलिया ने लुटा फैंस का दिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp