Search

बीसीसीएल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) यूनिट ने मनाया 52वां स्थापना दिवस

धनबाद: आज CISF का 52वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर बीसीसीएल सीआईएसएफ यूनिट की ओर से कोयला नगर नेहरू कांप्लेक्स ग्राउंड में परेड का आयोजन किया गया. आयोजन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कई अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/delhi-high-court-issues-notice-to-center-on-plea-challenging-digital-media-rules/35797/">

 दिल्ली हाईकोर्ट ने डिजिटल मीडिया नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया 

भारत की पारा मिलिट्री फोर्स है CISF

मौके पर डीआईजी विनय कालरा ने 52वें स्थापना दिवस पर सबको बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भारत की पारा मिलिट्री पुलिस है. इसकी स्थापना 10 मार्च 1969 में पार्लियामेंट ऑफ इंडिया एक्ट के तहत की गयी थी. इस फोर्स को 2800 जवानों के साथ शुरू किया गया था. CISF में फिलहाल 1.44 लाख से ज्यादा जवान और अफसर हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल चुनौतीपूर्ण काम करता है. यह देश के मुख्य प्रतिष्ठानों को भी सुरक्षा प्रदान करती है. बीसीसीएल में सीआईएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही एयरपोर्ट, समुद्री बंदरगाहों, ऑयल रिफायनरी, माइनिंग, पावर सेक्टर इन सभी विभागों में सीआईएसएफ कार्यरत है.

CISF की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है

सीआइएसएफ द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जाता है. रक्तदान शिविर के दौरान 150 यूनिट ब्लड बल के जवानों ने जरूरतमंद लोगों के लिए दान किया. वहीं एरिया का सौंदर्यकरण करने के लिए भी निर्णायक कदम उठाये जायेंगे. इस मौके पर सीआईएसएफ के कई अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: Paytm">https://lagatar.in/paytm-launches-smart-pos-shopkeepers-will-now-be-able-to-take-payments-from-the-card-through-android-phones/35817/">Paytm

ने लॉन्च किया Smart POS, दुकानदार अब एंड्रॉयड फोन के जरिये ही कार्ड से ले सकेंगे पेमेंट्स

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp