Search

बीसीसीएल कर्मी ने डिप्रेशन में आकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad : झरिया,">https://dhanbad.nic.in/hi/%E0%A4%9D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE/">झरिया,

धनबाद के भौरा ओपी क्षेत्र के भौरा 7 नंबर में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी विनोद रविदास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विनोद रविदास की उम्र 55 वर्ष थी. उसके परिजनों को घटना की सूचना बुधवार की सुबह को मिली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भौरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. भौरा थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल वो मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि विनोद ने आत्महत्या क्यों की है. इसे भी पढ़े :LagatarExclusive:">https://lagatar.in/lagatarexclusiveearning-crores-from-unique-engineering-2/35844/">LagatarExclusive:

अनोखी इंजीनियरिंग से करोड़ों की कमाई – 2

पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में रहता था विनोद

घटना के संबंध में भौरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार ने बताया कि विनोद के परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि विनोद अपनी पत्नी की मौत के बाद काफी डिप्रेशन में रहता था. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़े :बंगाल">https://lagatar.in/supreme-court-dismisses-the-petition-jayshree-rams-slogan-in-bengal-election-will-be-not-stopped/35842/">बंगाल

चुनाव में जयश्री राम के नारे पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की

सूदखोरों के कारण कई बीसीसीएल कर्मियों ने की आत्महत्या

वहीं स्थानीय के लोगों का कहना है कि विनोद सूदखोरों के कारण डिप्रेशन में रहता था. भौरा ओपी क्षेत्र के 90 प्रतिशत बीसीसीएल कर्मी सूदखोरों के कब्जे में है. इसके कारण बीसीसीएल कर्मी की दयनीय स्थिति काफी खराब रहती है. सूदखोरों के मुताबिक ही बीसीसीएल कर्मियों को घर चलाने के लिए पैसा दिया जाता है. इससे तंग आकर कई बीसीसीएल कर्मी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. इसमें विनोद रविदास भी शामिल है. इसे भी पढ़े :NMDC">https://lagatar.in/nmdc-vacancies-304-posts-application-processwill-begin-on-11-march/35833/">NMDC

ने 304 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरु होगी

सतेंद्र ने भी फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

इससे पहले भी 3 मार्च को एक बीसीसीएल कर्मी ने सूदखोरों से परेशान होकर जान दे दी थी. झरिया थाना क्षेत्र के विक्ट्री कॉलोनी के सतेंद्र ने भी अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सतेंद्र ने मौत से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था. उस नोट में उसने सूदखोरों का नाम भी लिखा था. इसे भी पढ़े : तीरथ">https://lagatar.in/tirath-singh-rawat-is-the-next-chief-minister-of-uttarakhand/35834/">तीरथ

सिंह रावत उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp