धनबाद : ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के धनबाद-गया मेन रेल लाइन पर रेंगुनी बस्ती स्थित शबरी आश्रम के समीप सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से 57 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी अनिल कुमार राव की मौत हो गई. वह ईस्ट बसुरिया कोल डम्प कॉलोनी का रहने वाला था. सूचना पाकर ईस्ट बसुरिया पुलिस व रेल पुलिस पहुंची. ईस्ट बसुरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीसीसीएल कर्मी सोमवार की सुबह मार्निंग वाक के लिए घर से निकला था. इस दौरान रेल लाइन की ओर से गुज़रते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182618&action=edit">
बोकारो के सभी छठ घाटों पर रहेंगे पुलिसकर्मी व गोताखोर [wpse_comments_template]
ट्रेन की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत

Leave a Comment