Search

बंद पोखरिया में डूबने से बीसीसीएल कर्मी की मौत

धनबाद : लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा गड़ेरिया बंद पोखरिया में डूब कर बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कर्मी के शव को पोखरिया में ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. शव को निकालने लिए अब गोताखोर का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि शाम होने के कारण गोताखोरों ने पोखरिया में उतरने से मना कर दिया है. गोताखोरों ने सुबह आने की बात कही है. 42 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी जोहन तिर्की बंद पोखरिया में नहाने गया था. परंतु गहरे पानी में चला गया। तैर कर निकलने का प्रयास भी किया, मगर असफल रहा और पानी में डूब गया. सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस पहुंची. जानकारी मिलते ही दर्जनों लोग भी पोखरिया के समीप जुट गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों से मृतक के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव निकालने को लेकर मुनीडीह के गोताखोर से संपर्क किया, तो गोताखोर ने सुबह आने की बात कही. बीसीसीएल कर्मी बांसजोड़ा गोलाई का रहने वाला था. वह तेतुलमारी कोलियरी में पम्प में काम करता था. बताया गया है कि वह लोहरदगा जिले का मूल निवासी था. यह भी पढ़ें : कोलियरी">https://lagatar.in/workers-reach-self-immolation-in-colliery-outsourcing-campus/">कोलियरी

आउट सोर्सिंग कैंपस में आत्मदाह करने पंहुचा मजदूर   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp