बिरहोरों के साथ की बैठक
उन्होंने लोगों से गांव की समस्या पर बातचीत की और सरकार के विकास संबंधी कार्यक्रम से ग्रामीणों को अवगत कराया. बीडीओ ने बुंडू पंचायत के बिरहोर टोला में बिरहोरों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली. विजय बिरहोर और पुष्पा बिरहोर ने बताया कि बिरहोरों का जो दस पुराना आवास बना था वह जर्जर अवस्था में है. नए पांच आवास बनाए जा रहे हैं. इसमें लंबे समय से छत का काम रूका हुआ है. इसके साथ ही राजेंद्र बिरहोर, रमेश बिरहोर, राजेश बिरहोर, बलदेव बिरहोर और सुनील बिरहोर का नया परिवार बनने से नए भवन की आवश्यकता है. बीडीओ ने 5 आवासों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही 5 नए आवासों को बनाने के लिए प्रस्ताव देने का आदेश पंचायत सचिव को दिया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/state-government-trying-set-negative-narrative-against-modi-dilip-saikia/">मोदीके खिलाफ निगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही राज्य सरकार: दिलीप सैकिया BDO ने कहा कि पूरे बिरहोर कॉलोनी का बाउंड्री कराया जाएगा. इसके अलावा खेती करने के लिए प्रत्येक बिरहोर परिवार को कुछ जमीन सरकार की ओर से दिया जाएगा. बिरहोर टोला में बीडीओ और सभी विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा चॉकलेट, बिस्किट एवं नाश्ता का वितरण किया गया. इस दौरान बीडीओ बिस्टु कुमार बेसरा ने ग्रामीणों से संथाली में बात की. इससे लोग काफी प्रसन्न हुए. बीडीओ के द्वारा 10 नए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. बीडीओ ने 10 नए पेंशन के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/expansion-of-kadma-mandal-of-bjym-dwipal-vishwas-became-president-ajit-and-vicky-general-secretary/">भाजयुमो
के कदमा मंडल का विस्तार, द्विपल विश्वास बने अध्यक्ष, अजीत व विक्की महामंत्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment