गोलमुरी मंडल ने छठ व्रतियों के बीच 2 क्विंटल लौकी का किया वितरण
लक्ष्य को पूरा करना जरूरी
BDO ने कहा कि आवास योजना को लेकर पंचायत स्वयं सेवक वैसे लाभुकों का आवास सूची से नाम हटा दें, जिन्हें पूर्व में आवास दिया जा चुका है. कहा कि लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना जरूरी है. वैसे लाभुक जो प्रथम क़िस्त लेने के बाद भी आवास बनाने में रूचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें तत्काल आवास बनाने के लिए प्रेरित करें. अन्यथा उनके विरुद्ध नोटिस कर लिखित रूप से ले लें कि वे आवास बनाने के लिए इच्छुक नहीं हैं. इसे भी पढ़ें- सड़क">https://lagatar.in/displaced-struggle-front-on-the-road-if-the-demands-are-not-met-the-movement-will-continue/">सड़कपर विस्थापित संघर्ष मोर्चा, मांगें पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन [wpse_comments_template]
Leave a Comment