Latehar: पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली, पानी की स्थिति का जायजा लिया. निरिक्षण के क्रम में बीडीओ सोमा उरांव कहा कि मतदान केंद्रों में सभी समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि यहां पर मतदानकर्मियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र में साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था समय पर सुदृढ़ करें.
इसे भी पढ़ें –अनमोल बिश्नोई का नाम NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल, 10 लाख का इनाम घोषित
[wpse_comments_template]