Search

बीडीओ ने बीएलओ को लगाई फटकार

बाघमारा : मुरलीडीह में मतदाता विशेष पुनरीक्षण में त्रुटि मिलने पर बीडीओ ने बीएलओ को फटकार लगाई. बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति को विद्यालय में पुनरीक्षण कार्य के लिए प्राप्त आवेदनों को जांचने पर गलतियां मिली. तत्काल उन्होंने बीएलओ को मतदाताओं के नाम निर्धारित फॉर्म में सम्मिलित करने की हिदायत दी. बीडीओ ने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. मतदाता सूची में जिनके नाम में त्रुटि या विलोपित हैं, वैसे मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप फॉर्म भरवाएं. बीडीओ ने बीएलओ को यह भी हिदायत दी कि मतदाता पुनरीक्षण से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा सूची में उनके नाम सम्मिलित करें. सूची में आयोग के निर्देशानुसार जेंडर रेशियो सुनिश्चित रखने के लिए महिला मतदाताओं के नाम विशेष रूप से शामिल किए जाएं. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/referral-hospital-of-100-beds-in-nirsa-soon/">निरसा

में 100 बेड का रेफरल अस्पताल शीघ्र [wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp