Search

बेरमो में सख्ती, गोमिया और स्वांग के तीन मैरिज हॉल को बीडीओ ने किया सील

Bermo (Bokaro) : कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पहले से जो रियायत थी, अब धीरे-धीरे कम की जा रही है और भीड़ को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. शुक्रवार को गोमिया क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के बीडीओ ने गोमिया और स्वांग के तीन मैरिज हॉल को सील कर दिया गया. इसमें गोमिया बस्ती के साहू धर्मशाला, गोमिया बस्ती के डाक बंगला के बड़ा हॉल और स्वांग वनसी स्थित सीसीएल के सामुदायिक भवन शामिल हैं. ये सभी मैरिज हॉल अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेंगे.

अगले आदेश तक बंद रहेंगे मैरिज हॉल

इस संबंध में बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत मैरेज हाल में भीड़ जुटाकर शादी विवाह समारोह का आयोजन करना अभी सख्त मना है. इसी के तहत गोमिया क्षेत्र के तीन मैरिज हॉल को फिलहाल अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. गोमिया के आसपास के क्षेत्रों में भी मैरिज हॉल को चिन्हित कर उसे भी सील किया जाएगा. थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है और इस बारे में पुलिस भी काफी सतर्क है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चिन्हित कर तीन मैरेज हॉल को सील किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. मौके पर एएसआई अरविंद शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp