निरसा : नए वोटर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन किए गए आवेदनों का सत्यापन एग्यारकुंड के बीडीओ विनोद कुमार, निर्वाचन अधिकारी प्रमोद झा और मोहम्मद सलीम ने 22 नवंबर को मैथन स्थित आवेदकों के घर जाकर किए. अधिकारियों ने सभी आवेदन सत्यापित करने के बाद अगली प्रक्रिया के लिए भेज दिया, जिससे जल्द से जल्द वोटर कार्ड बन सके. पंचायत चुनाव के मद्देनजर एग्यारकुंड में इन दिनों बीएलओ के माध्यम से वोटर आईडी में सुधार एवं नए वोटर आईडी बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची का नवीनीकरण किया जा सके. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/7-tonnes-of-illegal-coal-recovered-in-raid/">
छापेमारी में 7 टन अवैध कोयला बरामद [wpse_comments_template]
वोटर कार्ड आवेदनों का सत्यापन करने घर -घर गए बीडीओ

Leave a Comment