Ranchi : ग्रामीण विकास विभाग ने 12 प्रखंडों के बीडीओ को इधर से उधर किया है. वहीं तीन कार्यपालक दंडाधिकारी को बीडीओ के पद पर पदस्थापित किया है. इसका आदेश 31 जुलाई को विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने जारी किया है. जारी आधिसूचना में कहा गया है कि कार्मिक विभाग के स्थायी आदेश के आलोक में झारखंड राज्य के वैसे प्रखंड जहां बीडीओ पदस्थापित नहीं है, वहां कार्यरत सीओ को बीडीओ की शक्ति नियमित बीडीओ के पदस्थापन तक प्रदान की जाती है. जिन प्रखंड में सीओ के पद रिक्त हैं, उनमें बीडीओ द्वारा सीओ के दायित्व का निर्वहन किया जाएगा. नाम कहां थे कहा गये चंदन कुमार सिंह पांकी बगोदर राम गोपाल पांडेय राजधनवार बसिया दिनेश कुमार पीरटांड घाघरा मनोज कुमार बगोदर पतरातू इन्द्रलाल ओहदार देवरी निरसा संजय कुमार नवाडीह कामडारा रमेश कुमार यादव पेशरार नादडीह देवेन्द्र कुमार दास खूंटी सदर राजधनवर विकास कुमार राय निरसा पेशरार निशा कुमारी कार्यपालक दंडाधिकारी प. सिहभूम बेंगाबाद बीडीओ मनोज कुमार मरांडी कार्यपालक दंडाधिकारी देवघर पीरटांड बीडीओ कुमार बंधु कच्छप कार्यपालक दंडाधिकारी धनबाद देवरी बीडीओ इसे भी पढ़ें : लैंड">https://lagatar.in/land-scam-afsar-alis-bail-application-rejected-court-has-also-refused-to-grant-bail-to-amit-agarwal-and-dilip-ghosh/">लैंड
स्कैम: अफसर अली की जमानत अर्जी खारिज, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को बेल देने से भी इनकार कर चुका है कोर्ट [wpse_comments_template]
12 प्रखंडों के बीडीओ बदले, जानिये कौन कहां गए

Leave a Comment