Search

त्योहार में रहें सावधान : 19 दिनों में दोगुना हुआ कोरोना केस, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 112

Ranchi : त्यौहार शुरू होते ही एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. पिछले 19 दिनों में कोरोना केस दोगुने हो गये है. झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 112 पहुंच गयी है. गौरतलब है कि साल 2021 के फरवरी में कोरोना शांत हुआ था. लेकिन लोगों की लापरवाही और प्रशासन की ढिली की वजह से होली बितते ही कोरोना मामले ने रफ्तार पकड़ ली थी. दूसरी लहर ने राज्य में तबाही मचा कर रख दी थी. हर रोज राज्य में हजारों नये मरीज मिल रहे थे. आलम यह था कि अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी. जिसके कारण कई मरीजों की जान भी चली गयी थी. यह हाल केवल झारखंड का नहीं बल्कि पूरे देश का था. एक बार फिर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. 20 सितंबर को राज्य भर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 55 थी. 19 दिन के बाद यह संख्या दोगुनी हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अभी राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 112 है. इसे भी पढ़ें - एमजीएम">https://lagatar.in/unit-of-blasted-covid-ward-at-mgm-hospital-wrapped-up-and-removed/">एमजीएम

अस्पताल में ब्लास्ट किए कोविड वार्ड के यूनिट को समेट कर हटाया गया
[caption id="attachment_168486" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/socail.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर खरीदारी करते लोग[/caption]

जानिए किस दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कितनी थी

तारीख कोरोना संक्रमितों की संख्या
20 सितंबर 55
21 सितंबर 65
22 सितंबर 63
23 सितंबर 65
24 सितंबर 72
25 सितंबर 82
26 सितंबर 80
27 सितंबर 79
28 सितंबर 76
29 सितंबर 78
30 सितंबर 83
01 अक्टूबर 87
02 अक्टूबर 97
03 अक्टूबर 98
04 अक्टूबर 90
05 अक्टूबर 84
06 अक्टूबर 83
07 अक्टूबर 101
08 अक्टूबर 112

लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी- डॉ निशीथ एक्का

रिम्स कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशीथ एक्का ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का बढ़ना एक चिंताजनक विषय है. उन्होंने कहा कि लोग बेपरवाह होकर बाजारों में निकल रहे हैं. ना तो लोग मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर मार्च के बाद आया और सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौतें हो गयी थी. त्योहार का मौसम शुरू हो गया है और मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. यदि लोग सचेत नहीं हुए तो एक बार फिर स्थिति खराब हो सकती है. [caption id="attachment_168487" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/train.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ट्रेन में इस तरह से सफर कर रहे हैं लोग[/caption] इसे भी पढ़ें -पेसा">https://lagatar.in/ban-on-notification-of-three-tier-panchayat-elections-till-the-manual-of-pesa-law-is-passed/">पेसा

कानून का नियमावली पारित होने तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना पर लगे रोक

कोरोना जांच की रफ्तार भी हुई धीमी

इधर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं कोरोना जांच की रफ्तार भी धीमी हो गयी है.बीते एक महीने में जांच की संख्या लगभग आधी हो गयी है. सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य में 4.29 लाख सैंपल की जांच हुई थी. जबकि अक्टूबर के बीते 7 दिन में 2.94 लाख सैंपल की जांच की गयी है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाई

के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp