उरांव असम में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राज्य के आदिवासी बहुल इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए उरांव ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहत रहैं चाय बेचत रहो मोंय. अब प्रधानमंत्री बने के बाद चाय बेचते-बेचते पूरा चाय बगान बेच देबैं. सावधान रहू रउरे मने. यानी मोदी कहते हैं कि वे चाय बेचते थे. सावधान रहें. प्रधानमंत्री बनने के बाद चाय बेचते-बेचते वे पूरा बागान बेच देंगे. यह भी पढ़ें -सचिन">https://lagatar.in/sachin-tendulkar-became-corona-positive-did-himself-home-quarantine/42875/">सचिन
तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन
सिलचर के चाय बागान में चुनावी सभा को संबोधित किया
डॉ उरांव असम">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%85%E0%A4%B8%E0%A4%AE">असमके सिलचर जिले के उधारबन विधानसभा क्षेत्र के दोलुग्राम टी बागान में कांग्रेस प्रत्याशी सह राज्य के पूर्व मंत्री अजीत सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस आदिवासी बहुल इलाके में बड़ी संख्या में झारखंड से गये जनजातीय समुदाय के लोग रहते हैं. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शकील अहमद भी उपस्थित थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. कोरोना महामारी के नाम पर केंद्र ने बिना सोचे-समझे पूरे देश को जेल बना दिया, सारी स्थितियों के लिए भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ही जिम्मेवार है. इसे भी देखें-
चाय बागान मजदूरी की मजदूरी बढ़ाने का वादा
डॉ रामेश्वर ने कहा कि कांग्रेस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AF_%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B8">कांग्रेसपार्टी ने ही देश को आजादी दिलायी और विकास की बुनियाद रखी. कांग्रेस पार्टी ने चाय बागान मजदूरों को उनका उचित अधिकार दिलाने का वायदा किया है. घोषणा पत्र में चाय बागान के मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी दर को 145 रुपये से बढ़ाकर 365 करने की बात कही गयी है. सोनिया">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE_%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A5%80">सोनिया
गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में मजदूरी दर में दोगुने से अधिक की वृद्धि होगी. https://lagatar.in/lohardaga-body-of-woman-and-child-recovered-from-well-police-engaged-in-investigation/42871/
https://lagatar.in/2018-batch-officers-will-get-one-months-extra-salary-police-headquarters-gave-approval/42867/
https://lagatar.in/liquor-vendors-arbitrary-in-jharkhand-customers-are-being-charged-more/42832/