तीन दिन में 165 से ज्यादा फूड सैंपल किये गए कलेक्ट
Ranchi: होली पर्व के मद्देनजर रांची में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ पिछले तीन दिनों से शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो होली तक जारी रहेगा. अनुमंडल दंडाधिकारी, रांची उत्कर्ष कुमार के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित थाना क्षेत्र के सहयोग से टीम ने दिनांक 20, 21 और 22 मार्च 2024 को शहर के विभिन्न होटल, रेस्टूरेंट एवं मिठाई दुकानों में निरीक्षण कर सैंपल जांच की. टीम ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के साथ तीन दिनों में विभिन्न मिठाई दुकानों, रेस्टूरेंट आदि में कुल 168 फूड सैंपल की जांच की. जिसमें जांच में फेल 13 प्रतिष्ठानों को नोटिस दी गई. इसे पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sdo-raids-rajmahal-jail-instructs-jailer-to-follow-manual/">साहिबगंज: राजमहल जेल में एसडीओ ने की छापेमारी, जेलर को मैनुअल पालन का निर्देश
इन क्षेत्रों में चलाया गया जांच अभियान
टीम द्वारा 20 मार्च को डंगराटोली एवं लालपुर क्षेत्र के विभिन्न मिठाई दुकानों एवं रेंस्टोरेंट की जांच की गई. 21 मार्च को रिम्स, कचहरी रोड, मेन रोड और 22 मार्च को कांके रोड के मिठाई दुकानों एवं रेस्टोरेंट के सैंपल की जांच की गई. इस दौरान जांच में फेल हुए खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया एवं संबंधित प्रतिष्ठान को नोटिस तामिला किया गया. टीम द्वारा एक्सपायरी डेट को लेकर 90 फूड पैकेट का भौतिक निरीक्षण भी किया गया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-firing-near-urdu-library-on-main-road-one-person-dead/">रांची: मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के पास गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, भारी संख्या में पुलिस तैनात
Leave a Comment