alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-cheating-of-1-10-lakh-by-swindling-2-54-crore-reward/8474/">जामताड़ा:
2.54 करोड़ का इनाम का झांसा देकर 1.10 लाख की ठगी इसकी शिकायत जब बैंक में की गई तो बैंक वालों ने कहा कि दूसरे ब्रांच का है तो शांति भवन स्थित ऑफिस से हो जाएगा. वहां जाने के बाद एटीएम बंद कर दिया गया. अगले दिन सुबह फोन आया जिसमें कहा गया कि आपका कार्ड बंद नहीं हुआ है जिसके बाद आपसे ओटीपी मांगा गया और उसके बाद खाते से 40 हज़ार निकासी हो चुकी थी जिसकी शिकायत साइबर थाना में की गई. [caption id="attachment_9960" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> बीसीसीएल कर्मी की पत्नी के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाये 40 हज़ार रुपए[/caption] इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/6-cyber-criminals-arrested-from-the-capital-used-to-lime-as-customer-care-officers/9938/">राजधानी
से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लगाते थे चूना
आपको सतर्क रहने की जरुरत है:-
साइबर अपराधी बेखौफ हो गए हैं, जालसाजी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे ऐसे साइबर ठगों से आपको सावधान रहने की जरुरत है. लिहाजा फोन पर किसी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी उपलब्ध न कराएं. सतर्क रहकर समझादर बनें.
Leave a Comment