Search

पोस्टिंग के नाम पर पैसे मांगने वालों से रहें सावधान, हिदायत जारी

Ranchi : रांची के स्कूल टीचरों के प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहने की हिदायत दी गयी है. रांची के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों को ग्रेड-4 में प्रमोशन मिलने वाला है. ये प्रोसेस अभी चल रहा है और सब कुछ नियम के हिसाब से हो रहा है. इसी बीच खबर मिल रही है कि कुछ फर्जी लोग ऑफिस का नाम लेकर टीचरों से मनचाही पोस्टिंग दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक ने साफ कहा है कि कोई भी टीचर अगर पोस्टिंग के बदले पैसे देता या लेता है, तो दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों की जानकारी मिले, तो इसपर करें तुरंत शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक रांची – 8409636008 अबुआ साथी हेल्पलाइन – 9430328080 जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि शिकायत करने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा. साथ ही हिदायत दी है कि किसी भी दलाल के झांसे में ना आएं, प्रमोशन और पोस्टिंग पूरी तरह नियम से होगी. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-government-will-give-masood-azhar-14-crore-compensation-and-will-also-build-his-headquarters/">पाकिस्तान

सरकार मसूद अजहर को देगी 14 करोड़ मुआवजा, हेडक्वार्टर भी बना देगी
Follow us on WhatsApp