Search

हनुमान की तरह ऊर्जावान रहकर भगवान राम की तरह मर्यादा में मनाएं रामनवमी: एसएसपी

Ranchi: हनुमान की तरह ऊर्जा और भगवान राम की मर्यादा में रहकर रामनवमी मनाने का आनंद ही कुछ और है. यह बात डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर कही. एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शनिवार की रात रांची के डोरंडा ,गाड़ीखाना, रातु रोड संकट मोचन मंदिर मेन रोड, महावीर चौक सहित कई अखाड़ों के बीच पहुचे, जहां पूजा समितियों के द्वारा उन्हें तलवार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सबसे खास बात ये रही की एसएसपी आवास में मंदिर के निर्माण का भी रामनवमी को ही एक साल पूरा हुआ. इस अवसर पर मंदिर का प्रसाद लेकर एसएसपी खुद अखाड़ों तक पहुचे और सबके बीच प्रसाद बांटे. साथ ही गरीबों के बीच भी प्रसाद का वितरण किये. पूजा समितियों के साथ-साथ सभी राम भक्तों को डीआईजी सह एसएसपी रांची ने कहा कि आप सभी हनुमान की तरह ऊर्जा और भगवान राम की तरह मर्यादा में रहकर रामनवमी मनाएं. इस तरह रामनवमी का त्योहार मनाने से पुलिस प्रशासन को भी काफी सहयोग मिलेगा. ऐसे माहौल में रामनवमी मनाने से समाज और प्रशासन दोनों का आनंद दोगुना हो जाएगा. रामनवमी की पूर्व संध्या पर भ्रमण के दौरान डीआईजी सह एसएसपी रांची में सोहर पूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने के लिए सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी फील्ड अफसरों को दिए तथा जवानों को ब्रीफ भी किया. इसे भी पढ़ें – मेरठ">https://lagatar.in/a-question-asked-in-meerut-university-compared-rss-to-naxalite-terrorist-organizations-causing-a-ruckus/">मेरठ

यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp