Search

पिटाई कांड : पहले पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने छोड़ दिया, फिर गाली देने लगा, तब दुर्घटना

Ranjit singh  Dhanbad : सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि धनबाद पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है. ऐसा दबाव तो देखा ही नहीं . उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं . लगातार से बातचीत में पी एन सिंह ने यह बात कही .

पहले श्रवण राम, अब श्रवण राय, वाह रे पुलिस 

श्री सिंह ने कहा सत्ता का दबाव देखिए - जिस श्रवण राम को हिरासत में लिया गया, वह वहां था ही नहीं, जब किरकिरी हुई, तो श्रवण राम की जगह श्रवण राय कर लिया. वाह रे पुलिस ? इससे यह साफ होता है कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह घटना नहीं, साजिश है. सात जनवरी को सिटी सेंटर के समीप भाजपा का मौन धरना चल रहा था, जो राष्ट्रीय स्तर पर था . उस धरने में एक विक्षिप्त युवक आया और प्रदेश अध्यक्ष और प्रधानमंत्री को गाली देने लगा. कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन, पुलिस ने उसे छोड़ दिया. वा फिर वहीं आकार गाली देने लगा . इसके बाद यह दुर्घटना हुई. पीड़ित द्वारा कोई एफआईआर नहीं की गई थी. किसी ने जब मुख्यमंत्री को वीडियो ट्वीट किया, तो मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस रेस हुई. आननफानन में पीड़ित के घर गई और उसे पकड़ कर थाने ले आई . पीड़ित से आवेदन लिया गया और पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई  शुरू कर दी . यह भी पढें :">https://lagatar.in/beating-case-shravan-ram-was-not-at-the-scene-picked-him-up-had-to-leave-after-huge-outrage/">

श्रवण राम घटनास्थल पर नहीं था, उसे उठाया, भारी नाराजगी के बाद छोड़ना पड़ा     [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp