Ranchi: राजधानी के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने व्यापक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि रांची को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें –हैदराबाद भगदड़ : तेलंगाना हाईकोर्ट ने तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रथम चरण में कचहरी क्षेत्र का होगा विकास
बैठक में जुडको द्वारा कचहरी चौक और उपायुक्त कार्यालय क्षेत्र के पुनर्विकास की योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया. प्रधान सचिव ने कहा कि शहर के इस हृदयस्थल को बेहतर यातायात सुविधा, चौड़ी सड़कों, फुटपाथ निर्माण, ड्रेनेज प्रणाली और आधुनिक लाइटिंग के माध्यम से आकर्षक बनाया जाएगा. उपायुक्त कार्यालय से शारदा बाबू लेन, लाइन टैंक तालाब और अन्य संपर्क पथों को भी समेकित विकास योजना में शामिल किया गया है.
जनसुविधाओं और पर्यावरण का रखा जाएगा ध्यान
प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि कचहरी क्षेत्र में जनसुविधाओं जैसे वॉकिंग मार्केट, पार्क, वृक्षारोपण और आधुनिक लाइटिंग का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए. साथ ही बेतरतीब फैले विद्युत तारों को सुव्यवस्थित करने के लिए ऊर्जा विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा गया.
अन्य प्रमुख इलाकों के लिए भी बनेगी योजना
बैठक में अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, बरियातु चौक, रिम्स चौक, सुजाता चौक, शहीद चौक और करमटोली जैसे प्रमुख चौक-चौराहों के विकास और सौंदर्यीकरण की योजना भी तैयार करने के निर्देश दिए गए. इन्हें जोन में बांटकर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा.
सरकारी भूमि का होगा सदुपयोग
प्रधान सचिव ने कहा कि खाली सरकारी जमीन और पुराने भवनों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उनकी उपयोगिता का अध्ययन किया जाए. इन इलाकों में 24×7 उपलब्ध जनसुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रावधान किया जाएगा.
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) गोपाल जी, महाप्रबंधक विनय कुमार, परियोजना प्रबंधक शितांशु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद और सुशांत सिन्हा ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें –कार्मिक विभाग ने जारी किया सिटीजन चार्टर, सेवाओं व शिकायतों के लिए तय की समय सीमा
Leave a Reply