जासूसी विवाद : विशेषज्ञों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, 23 फरवरी को रिपोर्ट की समीक्षा संभव
पुलिस के गिरफ्त से दूर आरोपी
इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस विभाग ने खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली.कोई अहम सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. मृतक की पत्नी गंगा मुन्नी देवी व मां कर्मी देवी के बयान से मामला दो दिशाओं में जा रहा है. प्रेम प्रसंग व जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बेचन मिर्धा की काफी जमीन महादेवगंज में थी. मृतक ने अपनी पत्नी को कहा भी था कि मुझे ऐसा महसूस होता है कि कोई मेरी हत्या ना कर दे, इसलिए तुम जमीन की पूरी जानकारी मुझसे ले लो और अगर मुझे कुछ हो जाए तो उस जमीन से तुम बच्चों को देख लेना. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-side-effect-on-stock-market-sensex-falls-by-1245-points-nifty-also-slips-358-points/">Russia-Ukrainedispute: शेयर बाजार पर साइड इफेक्ट, सेंसेक्स 1245 अंक टूटा, निफ्टी भी 358 अंक फिसली
एक लाख रुपया एडवांस लिया था
पिछले कुछ दिनों पहले ही बेचन ने जमीन की बिक्री के लिए एक लाख रुपया एडवांस लिया था. बेचन रात के आठ बजे बैंक का पासबुक व आधार कार्ड लेकर घर से निकला था. ऐसे में पैसे की वजह से हत्या की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है. वैसे रात आठ बजे बैंक से होने वाले सारे काम बंद रहते हैं. पत्नी के बयान के अनुसार बेचन किसी और महिला से विवाह करने की बात कर रहा था. जिसके पहले से भी दो बच्चे थे. मृतक की मां के अनुसार बेचन उस महिला के संपर्क में लगातार बना था. पत्नी के बयान के अनुसार बेचन रोज शाम आठ बजे शराब पीने किसी विशेष स्थान पर जाता था. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-recognized-the-two-rebel-areas-of-ukraine-as-separate-countries-indias-emphasis-on-diplomatic-talks-in-unsc-meeting/">Russia-Ukrainedispute : रूस ने यूक्रेन के दो विद्रोही को अलग देश के रूप में मान्यता दी, UNSC की बैठक में भारत का राजनयिक बातचीत पर जोर [wpse_comments_template]

Leave a Comment