Search

बीएड छात्रों ने बीबीएमकेयू के समक्ष दिया धरना

धनबाद : सत्र 2020-22 के बीएड के छात्रों ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर बीबीएमकेयू के बाहर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों की मांगों में चार सेमेस्टर की परीक्षा सूची जारी करना, 2020-22 सत्र के बीएड कोर्स को अक्टूबर 2022 तक पूरा करना, पहले सेमेस्टर में प्रमोट कर सत्र नियमित करने की मांग शामिल है. धरना पर बैठे छात्रों ने कहा कि विश्विविद्यालय द्वारा पहले सेमेस्टर की परीक्षा की सूची जारी कर दी गई है. छात्र इसका स्वागत भी करते हैं, परन्तु सत्र 2020-22 के बीएड छात्रों की मांगें पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हैं. छात्रों ने यह भी कहा कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी जब से विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से अलग हुआ है, तब से छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जबकि छात्रों को बेहतर प्रबंधन की उम्मीद थी. इस तरह का रवैया यूनिवर्सिटी की मंशा को साफ उजागर करता है. छात्रों ने यह भी कहा कि अगर उनकी चार मांगों को यूनिवर्सिटी ने नहीं माना तो आगे  उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. यह भी पढ़ें : 22">https://lagatar.in/corona-vaccines-will-be-taken-even-at-night-from-22-november/">22

नवंबर से रात में भी लगेंगे कोरोना के टीके [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp